ट्रक ने निजी स्कूल की शिक्षिका को लिया चपेट में मौके पर मौत | Truck ne niji school ki shikshika ko liya chapet main

ट्रक ने निजी स्कूल की शिक्षिका को लिया चपेट में मौके पर मौत

ट्रक ने निजी स्कूल की शिक्षिका को लिया चपेट में मौके पर मौत

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - बालाघाट भटेरा चौकी मार्ग पर एक ट्रक ने निजी स्कूल की शिक्षिका को रान दिया जिससे मौका स्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो गई इस घटना के बाद भटेरा चौकी मार्ग में लंबा जाम लग गया और लोगों की भीड़ उमड़ गई हवाई सावर बता दे विकी भटेरा चौकी मार्ग पर निजी स्कूल का संचालन है इसी स्कूल की शिक्षिका मैडम अग्रवाल अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल पढ़ाने के लिए जा रही थी इसी दौरान शहर मुख्यालय की ओर लामता रोड से बढ़ रहे भारी वाहन ट्रक ने शिक्षिका की स्कूटी सहित गोंदिया जिसके चलते मैडम अग्रवाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस पहुंची और शव बरामद करने की कार्रवाई की साथ ही ट्रक को जप्त कर लिया गया है।

ट्रक ने निजी स्कूल की शिक्षिका को लिया चपेट में मौके पर मौत

Post a Comment

Previous Post Next Post