बोहरा समाज ने निकाला जुलूस | Bohra samaj ne nikala julus

बोहरा समाज ने निकाला जुलूस


धरमपुरी (गोलू पटेल) - स्काउट के बेंड पर राष्ट्रीय धूनों के तराने और अनुशासन के साथ  ब्रास बैंड पर वाद्ध यंत्रों पर कदमताल करते स्काउट दल के सदस्य । मदरसा बुरहानिया के विद्धार्थी रंग बिरंगी पोशाक पहनकर  मौला मुबारक, मिलाद मुबारक की तख्तियां लेकर आकर्षण का केंद्र बने वही समाज के सदस्य फेटे, और साफे बांधकर जुलूस मे शामिल हुए । जुलूस मे समाजजन हिंदुस्तान जिंदाबाद ,वंदेमातरम के नारों के साथ  गुरुवार को बोहरा समाज ने समाज के 53 वे धर्मगुरु सय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की 76 वी मिलाद और 52 वे धर्मगुरु डॉक्टर सय्यदना बुरहानुद्दीन मौला की 109 वी जयंती की  पर देशभक्ति और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत जुलूस निकाला।

समाज के इब्राहिम रिजवी ने बताया की  दिसंबर के द्वितीय सप्ताह मे ही शहर आज देश प्रेम के रंग मे सरोबार हो गया ।  मदरसा पंजतनिया के छात्र छात्राएं, क्लीन धरमपुरी  -ग्रीन धरमपुरी ,शिक्षा, सफाई और अन्न के प्रति जागरूकता के नारे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ बोहरा समाज ने 53 वे धर्मगुरु डॉ सय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की 76 वी सालगिरह का जुलूस निकाला ।  समाज के स्काउट के सदस्य वाद्धयंत्र पर सुमधुर राष्ट्रीय धुन बिखेरते हुए व आसमानी जेकेट पहने अनुशासन व करबद्ध  मार्चपास्ट करते हुए सबके आकर्षण का केंद्र थे । वाद्ध यंत्रों पर आकर्षक रोशनी अलग ही छटा बिखेर रही थी।

गुरुवार शाम 6 बजे शहर की नवीन मस्जिद से प्रारंभ हुए जुलूस की सदारत वाली मुल्ला शब्बीर भाई रौनक  ने की ।  मदरसा पंजतनिया के   रंग- बिरंगे पोशाख मे नन्हें मुन्ने बच्चे सबके  आकर्षण का केेंद्र थे।
  
मोहम्मदी स्काउट का बेंड ब्रास बेंड पर शानदार प्रसतुती देते हुए चल रहा था उनकी ड्रेस भी सभी का मन मोह रही थी । किलोमीटर के जुलूस मार्ग को अपने तय रास्ते से वापस मस्जिद पहुंचने पर डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय लगा । जुलूस मे समाज के युवा डॉ सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन जिंदाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद,एक नारा हैदरी या अली या अली का नारा लगाते हुए चल रहे थे ।
  
झलकियां
बोहरा समाज के 52 वे धर्मगुरु डॉ सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब (रि.अ.)की 109 वी जंयती व 53 वे धर्मगुरु आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की 75वी मिलाद  पर गुरुवार शाम को निकाला जुलूस, जुलूस वाले मार्ग पर कार्पेट बिछाया गया । मोहम्मदी स्काउट के वाद्ध यंत्रों पर लगी लाईट्स आकर्षण का केंद्र थी।

सारे जहां से अच्छा और राष्ट्रीय धूनों पर राज स्काउट की प्रस्तुति राष्ट्रीय पर्व का एहसास करा रही थी। पुरे जुलूस के दौरान समाजजन हिंदुस्तान जिदांबाद  के नारे लगाते चल रहे थे।

समाज के घरों एंव बोहरा मस्जिद पर आकर्षक रौशनी की गई।

केसीयों वाली गाड़ी को आकर्षक रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post