टूर्नामेंट स्पीड इलेवन में मेघनगर ने मारी बाजी
बामनिया (प्रितेश बामनिया) - स्पीड इलेवन के कप्तान स्वप्निल वागरेचा ने बताया की फाइनल मैच का रिज़ल्ट आखरी बाल पर हुआ जो कि मेघनगर ने फाइनल बामनिया से जीत लिया में ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब वसीम शेरानी मेघनगर, बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मेघनगर के प्रदीप डावर, और बेस्ट फील्डर बामनिया के शांतिलाल और बेस्ट कैच का अवार्ड दाहोद के मयूर को दिया गया वही बेस्ट बॉलर भगतसिंह मुणिया बामनिया को दिया गया
टूर्नामेंट की प्रथम राशि 31111एवम ट्रॉफी सांसद गुमानसिंह डामोर की और से राखी गई थी जो मेघनगर के कप्तान वसीम शेरानी एवम टीम को प्रदान किया गया एवम द्वितीय पुरुस्कार 15555 की राशि एवम ट्रॉफी रामकन्या मखोड की और से स्पीड इलेवन के कप्तान स्वप्निल वागरेचा को प्रदान की गई
आज समापन पर मुख्य अतिथि कृष्णपालसिंह जी गंगाखेड़ी बामनिया हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार् .एच आर यादव व्यापारी प्रकोष्ठ बामनिया के अध्यक्ष रामेश्वर जी गर्ग,मोहनलालजी गोयल, एवम बृजभूषण सिंह जी परिहार रहे।
फाइनल मैच में बामनिया ने 6 ओवर में 73 रन का स्कोर बनाया जिसे मेघनगर ने अंतिम गेंद पर हासिल कर खिताब अपने नाम किया । स्पीड इलेवन क्लब बामनिया के खिलाड़ियों के लक्ष्य की राहो में रुकावट आते हुए भी अपने उत्साह को कम न करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाया। इस टूर्नामेंट में लगभग 35 टीमो ने भाग लिया।
Tags
jhabua