तेजकुमार मारू नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोनीत
बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - आज दिनाँक 09 दिसम्बर 2019 को नगर पत्रकार संघ बरमण्डल का गठन नागलेचा माता मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें सर्वानुमति से तेजकुमार मारू को नगर पत्रकार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । साथ ही कार्यकारिणी का गठन किया गया । संरक्षक श्री मो. मुस्लिम जी शेख , श्री रामचन्द्र जी गोस्वामी , श्री गोपालजी घोडला , अध्यक्ष श्री तेजकुमार जी मारू ,उपाध्यक्ष श्री गोपालजी मारू (रावड़िया) ,सचिव श्री आरिफजी शेख , कोषाध्यक्ष श्री नीरजजी मारू , प्रवक्ता श्री मनीष जी पँवार ,संगठन मंत्री श्री श्यामजी घोड़ला , सह सचिव श्री मनोज जी बुन्देला ,कार्यकारिणी सदस्यगण अरविंद जी जैन , संजय जी मारू , महेश जी राठौड़(खूंटपला) मनोनीत किये गए । उक्त जानकारी प्रवक्ता मनीष पँवार ने दी ।
Tags
dhar-nimad