टमाटर की खाली केरेटो से भरे ट्रक में लगी आग
धुंधु कर जला ट्रक, देखते ही देखते जलकर हुआ राख
पेटलावद (मनीष कुमट) - सोमवार सुबह करीब 6 बजे रतलाम झाबुआ मार्ग पर करवड़ से करीब 1 किमी दूर नागणेचा माता मंदिर के पास दिल्ली से रायपुरिया जा रहा टमाटर की खाली केरेटो से भरा ट्रक क्रमांक एचआर 61सी 5875 में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे आग पूरे ट्रक में फेल गई देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। आग लगते देख ड्राइवर व क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक में कैसे लगी इसका कारण स्पष्ठ नही हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस व फायरब्रिगेड मोके पर पहुची। जंहा फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का कार्य किया गया।
Tags
jhabua