विधायक ने जताया आक्रोश कहा जब तक व्यवस्था सुचारू नहीं लाइन खोलो | Vidhayak ne jataya akrosh kaha jab tak vyavastha sucharu nhi line kholo

विधायक ने जताया आक्रोश कहा जब तक व्यवस्था सुचारू नहीं लाइन खोलो

विधायक ने जताया आक्रोश कहा जब तक व्यवस्था सुचारू नहीं लाइन खोलो

धामनोद (मुकेश सोडानी) - टोल पर फास्ट्रेक शुरू होने से  दो दिन से वहां लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी जिससे धरमपुरी तहसील के भी सैकड़ों लोग जाम में परेशान हो रहे थे स्थिति यह थी कि लोग घंटों जाम में लगकर कतार बंद बैठे थे इसी स्थिति की जानकारी विधायक पाचीलाल मेड़ा को लगी तो सोमवार सुबह टोल पर पहुंचे तथा टोल के कर्मचारियों  और जवाबदारो को मौके पर बुलाकर जमकर लताड़ लगाई तथा कहा कि फास्ट्रेक की सुविधा जब तक सुव्यष्टित नहीं होती तब तक पूर्वा अनुसार दोनों  लोकल लाइनों को खोल दिया  जाए नहीं तो यही जनाक्रोश हुआ तो जवाबदार आप होंगे इस पर तत्काल टोल के जवाबदार सागर चौहान ने दोनों लाइनों को खोलने की बात कही वहां पर  मेड़ा के समर्थक विनोद डोंगले विनय पाटीदार महेश सोडानी आदि भी  पहुंच चुके थे

लोगों का आरोप  फास्ट्रेक के नाम पर परेशानी हो रही है

लोगों ने आरोप लगाया कि  सुविधा के नाम पर लोकल के लोगों को परेशान किया जा रहा है अब फास्ट्रेक में भले ही लोकल करने के बाद भले से लोकल वाहनों को फ्री में निकाला जाएगा  लेकिन यदि कोई धरमपुरी में अपने रिश्तेदार  परिचित से मिलने आएगा तो उसे अब टोल  देना होगा क्योंकि पूर्व में अपने परिचित का नाम या आधार कार्ड बता कर भी लोग निकल जाते थे लेकिन अब यह व्यवस्था अब यह व्यवस्था बंद हो जाएगी

मेड़ा ने जताई नाराजगी कहा धरमपुरी की जनता को परेशान ना करें

धरमपुरी विधानसभा के अंतर्गत  यह टोल आता इसलिए विधायक मेड़ा ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को साफ साफ  निर्देश दिया कि धरमपुरी तहसील के स्थानीय लोगों को किसी भी कीमत पर परेशान नहीं किया जाए कि किसी भी प्रकार की परेशानी की बात सामने आती है तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी  स्कूल वाहनों और एंबुलेंस को तत्काल निकालने के प्रथम व्यवस्था हो  इसके लिए निर्देशित किया

लंबा जाम लगा था

सोमवार के दिन टोल पर लंबा जाम लगा था जो कि  रविवार के अनुसार ही थी वहां पर दोनों तरफ लंबी-लंबी ट्रकों की लाइनें लगी थी जिसमें लोकल के वाहन फंसे थे  मेड़ा ने  जब स्थानीय लोगों को जाम में फंसे देखा तो अपना वाहन टोल पर ले जाकर खड़ा कर दिया तथा अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका था

Post a Comment

Previous Post Next Post