स्वास्थ्य केंद्र में एक परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत महिला शिविर का आयोजन किया | Swasthya kendra main ek parivar niyojan karyakram antargat mahila shivir

स्वास्थ्य केंद्र में एक परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत महिला शिविर का आयोजन किया

स्वास्थ्य केंद्र में एक परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत महिला शिविर का आयोजन किया

तिरला (बगदीराम चौहान) - उक्त शिविर में 27 हितग्राहियों की नसबंदी डॉ बी एल पाटीदार द्वारा की गई। शिविर डॉ अशोक कुमार पटेल खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में संपादित हुआ। मरीजो को घर छोड़ने की व्यवस्था हॉस्पिटल द्वारा की गई। उक्त शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की ए एन एम एवम आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित कर मरीज शिविर में लाये गए।

स्वास्थ्य केंद्र में एक परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत महिला शिविर का आयोजन किया

शिविर में डॉ अभिनव , डॉ रिंकु ,श्री अमरसिंग, श्री लक्ष्मण शिवले , श्रीमति शीतल त्रिवेदी, श्रीमति रत्नप्रभा ,श्री भारत सिंह निशान, श्री श्रवण मकवाना, श्री अशोक शर्मा उपस्थित रहे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post