जनता की सेवा के लिए में हमेशा तत्पर्य रहता हूं - विधायक वीर सिंह भूरिया | Janta ki seva ke liye main hamesha tatpary rahta hu

जनता की सेवा के लिए में हमेशा तत्पर्य रहता हूं - विधायक वीर सिंह भूरिया

बोहरा समाज के धर्मगुरु की पहल एक मिसाल है - प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी

जनता की सेवा के लिए में हमेशा तत्पर्य रहता हूं - विधायक वीर सिंह भूरिया

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - पेंशनर्स एसोसिएशन मेघनगर द्वारा आयोजित मेघनगर तहसील एवं समीप से लगे हुए पेंशनरों का सम्मेलन क्षेत्र के विधायक श्री वीर सिंह जी भूरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस मौके पर क्षेत्र के विधायक द्वारा मेघनगर तहसील से सेवानिवृत्त हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा विधायक श्री भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारी मुझसे ज्ञान और बुद्धि में तथा उम्र में बड़े हैं इसलिए मैं उनसे अपना सम्मान नहीं चाहता हूं बल्कि मैं खुद उनका सम्मान करता हूं और इसी क्रम में आज लगभग 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का क्षेत्र के विधायक द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस मौके पर पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री रतन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में जब भी जिस तरह का कोई भी काम हो मैं आपके लिए हमेशा तत्पर हूं इस मौके पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राठौर द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक एवं एडवोकेट सलीम शेरानी  ने अपने उद्बोधन में दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु द्वारा बोहरा समाज को वृद्ध व्यक्तियों के सम्मान के लिए और उन्हें पर्यटन स्थलों पर घुमाने ले जाने के लिए जिस तरह से युवाओं को उत्साहित किया गया और उन्हें आदेशित किया गया उसी तरह सभी समाज के लोगों को अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें उनकी उपेक्षा नहीं करना चाहिए इस मौके पर श्री शेरानी ने वर्तमान परिदृश्य को लेकर एक गीत की प्रस्तुति करते हुए सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ व्याख्याता इतिहासकार श्री के के दिवेदी द्वारा विस्तार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संबोधित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती की वंदना की गई उसके पश्चात समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान और स्वागत और फूलों से किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण पेंशनर एसोसिएशन मेघनगर के अध्यक्ष श्री नवल सिंह नायक द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित जैन द्वारा किया गया श्री अमर सिंह नायक श्री जयंत बैरागी भारतीय पत्रकार  संघ  के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री महेश प्रजापत द्वारा भी संबोधित किया गया पेंशनर एसोसिएशन मेघनगर द्वारा 75 वर्ष से अधिक आयु के श्री प्रेम सिंह नायक एवं दीप सिंह नायक  का सम्मान किया गया। पेंशनर एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम के अंत में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री वीर सिंह भूरिया को ज्ञापन सौंपा गया। आयोजन के पूर्व रोटरी क्लब अपना मेघनगर की ओर से समस्त पेंशनरों का संपूर्ण शारीरिक चेकअप स्थानीय डॉक्टरों द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सहभोज भी रखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post