नगर परिषद में मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद में आज दिनांक 27-12-2019 को कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर अंजड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर कार्तिक चौहान साधु राम जी वर्मा वार्ड नंबर 13 के पार्षद राधेश्याम भाई पार्षद अमर सिंह भाई पार्षद विजय सनोटीया सूरजमल पिपलिया बद्री भाई और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्तिक भाई चौहान ने स्थापना दिवस के उपलक्ष में अपने संबोधन में कांग्रेस के बारे में अपनी विचारधाराएं रखी।
Tags
badwani