सुशीला देवी भट्ट के निधन पर दी श्रृद्धांजलि
थांदला (कादर शेख) - जनसंघ के संस्थापक, महाधिवक्ता रहे स्व. श्री बलदेव भट्ट की पत्नि तथा पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नीरज भट्ट व घनश्यामदास भट्ट की माताश्री सुशीला देवी भट्ट का निधन गत बुधवार को हो गया। आपकी अंतिम यात्रा गृह निवास से नोगांवा नदी तट स्थित मुक्तिधाम पहुंची जहा आपका अंतिम संस्कार किया गया। अटल सामाजिक सेवा संस्थान, युवा भारत मध्यप्रदेश, भाजपा अजा मोर्चा सोशल मीडिया इंदौर संभाग ने आपके निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा में पतंजलि युवा भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व झाबुआ-आलिराजपुर प्रभारी राजू धानक, युवा भारत के जिलाध्यक्ष तानसिंह मईड़ा, पतंजलि किसान जिला सह प्रभारी जवसिंह परमार, जिला योग प्रभारी जगमोहन राठौड़, जिला कार्यालय मंत्री गणपति वैरागी, तहसील प्रभारी राजू सोनी, सांवलिया सोलंकी, मोहन यादव आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी।
Tags
jhabua
