श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता झाबुआ से चार पत्रकारों का किया सम्मान | shresth anchalik patrakarita jhabua se char patrakaro ka kiya samman

श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता झाबुआ से चार पत्रकारों का किया सम्मान

श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता झाबुआ से चार पत्रकारों का किया सम्मान

चंद्रभान सिंह भदोरिया, यशवंत पंवार, सचिन जोशी, संदीप जैन ने बढ़ाया झाबुआ का गौरव

भारतीय पत्रकार संघ राष्ट्रीय पत्रकार अलंकरण महासम्मेलन मनावर में आयोजित

श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता झाबुआ से चार पत्रकारों का किया सम्मान

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारत देश के विभिन्न राज्यों से धार जिले के मनावर भारतीय पत्रकार संघ का राष्ट्रीय पत्रकार अलंकरण महा सम्मेलन एक निजी गार्डन में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन मैं राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण हिंदी पत्रकारिता के निष्पक्ष कालजी संपादक स्वर्गीय श्री राजेंद्र माथुर एवं बेबाक व बेखोफ पत्रकारिता के आदर्श स्व श्रीअरविंद काशिव की स्मृति में विशेष सम्मान निधि भी पत्रकारों के उत्साहवर्धन हेतु दी गई। 

श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता झाबुआ से चार पत्रकारों का किया सम्मान

आयोजन में झाबुआ जिले के चार पत्रकारों को श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान सिंह भदोरिया, यशवंत पंवार,सचिन जोशी एवं संदीप जैन को सम्मानित किया गया। झाबुआ जिले के सम्मानित हुए यह वह चार पत्रकार है जिन्होंने  समय-समय पर अपनी लेखनी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पत्रकारिता के हस्ताक्षर बने एवं जरूरतमंदों की आवाज बंद कर शासन प्रशासन तक उन असहाय लोगों की आवाज पहुंचाई व शिक्षा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मीडिया के माध्यम से बेहतर कार्य करते रहें। 

श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकारिता झाबुआ से चार पत्रकारों का किया सम्मान

एवं अपनी लेखनी के माध्यम से शासन प्रशासन की योजना को ग्रामीण अंचलों तक भी पहुंचाने का कार्य बखूबी इनके द्वारा किए जाते रहे हैं। झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाने वाले चारों पत्रकारों को आयोजन में मुख्य अतिथि बाला बच्चन गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन,सुश्री विजयालक्ष्मी साधो उच्च चिकित्सा एवं संस्कृति मंत्री मध्य प्रदेश सरकार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, एबीपी सनसनी फैल चैनल के श्रीवर्धन त्रिवेदी, प्रकाश हिंदुस्तानी, जय श्रीवास्तव,हेमंत पाल,पुष्पेंद्र वैद्य ,सुदेश तिवारी,सुरेश तिवारी, कांति चतुर्वेदी रतीलाल वर्मा, भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन विधायक हीरालाल अलावा द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post