गन्धवानी पुलिस ने 10 वर्षो से फरार वारंटी को पकड़ा
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - आपको बता दे की गन्धवानी पुलिस का अपराधियो पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है धनतलाव निवासी राजू पिता भेरू भिलाला उम्र 28 वर्ष को गन्धवानी के पुलिस इन्स्पेक्टर मनोज पाटीदार व् जितेंद्र बघेल की टीम ने धरदबोचा जिस पर अपराध क्रमांक 96/10,प्रकरण क्रमांक 968/10 धारा 325, 294, 506 भादवी जैसे आपराधिक मामले दर्ज थे जो लगातार 10 वर्षो से पुलिस की पकड़ से बाहर था इस पुरे मामले में पुलिस जवान बसंत रावत की भूमिका सराहनीय रही
Tags
dhar-nimad