शिवसैनिकों ने बलात्कारी को फांसी देने की मांग की
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में सोमवार की शाम शिवसेना ने हैदराबाद में हुए कृत्य की निंदा करते हुए बताया की हैदराबाद में सरकारी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय पशु चिकित्सक से चार युवकों ने गुरुवार रात में शहर के बाहरी इलाके से स्कूटर से घर जा रही थी। उस डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। ये चारों युवक लॉरी मजदूर हैं। इस जघन्य अपराध के सिलसिले में चार युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया नगर धामनोद में शिवसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया । शिवसेना संगठन द्वारा बलात्कारियों को फाँसी की सजा की मांग की मौजूद शिव सैनिकों ने प्रियंका के हत्यारों को फांसी दो .... प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल अभी जिंदा है.... के नारे लगाते हुए कैंडल मार्श निकाला । जो महेश्वर फाटे से नये बस स्टेण्ड तक पहुंचा बाद दो मिनिट का मोन रखा गया।
Tags
dhar-nimad