विधायक ने ग्रामीणों के साथ चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की | Vidhayak ne gramino ke sath chola chada kr puja archana ki

विधायक ने ग्रामीणों के साथ चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की

विधायक ने ग्रामीणों के साथ चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की

धामनोद (मुकेश सोडानी) - दुधी के समीप ग्राम टांडा के चिंतामणि हनुमान मंदिर में विधायक पांचीलाल मेडा ने विधिवत पूजा अर्चना की प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह विधायक मेडा ग्राम टांडा के ग्रामीणों के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान जी को चोला सिंदूर चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरण किया। वहीं  ग्राम के लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा की । कई  ग्रामीणों ने विधायक मेड़ा को अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत भी की जिस पर विधायक ने जिम्मेदारों को फोन कर तुरंत  समस्याओं का निराकरण करवाया ।

वंहा पर कैलाश नायक, मोती नायक, राकेश डावर, बबन नायक, सुभाष मोहरे, रमेश बारिया, लालचंद प्रजापत, सोनू वर्मा, पूनम नायक, राजेश डावर, चेतन प्रजापत आदि ग्रामीण मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post