संत पारखी सरकार की पुण्यतिथि पर निकली भव्य शोभायात्रा | Sant parkhi sarkar ki punyatithi pr nikali bhavy shobhayatra

संत पारखी सरकार की पुण्यतिथि पर निकली भव्य शोभायात्रा


बोरगांव (चेतन साहू) - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत पारखी  सरकार का 29 वां पुण्यतिथि महोत्सव पर नगर बोरगांव  में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,इस दौरान श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान शंकर पार्वती के साथ संत पारखी सरकार की पालकी की झांकी आकर्षक का केंद्र रहा ,नगर में सामाजिक संगठन द्वारा जगह-जगह स्वल्पाहार,चाय,पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई थी,,, एवं जमकर आतिशबाजी की गई, वही नगर के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा डीजे गाने  पर थिरकते हुए नजर आए ,नगर को तोरण पताको व रंगोली से साज-सज्जा की गई थी , नगर सहित आसपास के ग्रामों से भजन मंडलियों शामिल हुई यात्रा नगर की नंदा कॉलोनी से निकलकर नागपुर हाईवे रोड होते हुए पवार कॉलोनी ,सहाने कॉलोनी, हनुमान मंदिर, बजरंग कॉलोनी होते हुए संत पारखी सरकार स्थल पहुंची जहां शोभा यात्रा समापन हुई आयोजक संत पारखी सरकार समिति बोरगांव ने पधारे हुए सभी श्रद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त किया, आज संत पारखी सरकार समाथी स्थल पर दही लाई महाप्रसाद का आयोजन भी होगा,, जहां लाखो संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post