संस्कारधानी कहे जाने वाला जबलपुर शहर एक बार फिर हुआ शर्मसार
जबलपुर (संतोष जैन) - जी हां जबलपुर को शर्मसार करने का पूरा मामला गोराबाजार थाने का है जहाँ एक 6 साल की मासूम बच्ची को नाले के पास झाड़ियों में मारपीट कर गम्भीर अवस्था मे फैका कर दरिंदगी की हद पार की गई,जानकारी अनुसार जब बच्ची घर पर अकेली थी तभी इसी क्षेत्र के एक किशोर ने बच्ची को बहला फुसलाकर इस घटना को अंजाम दिया,जैसे ही इस बात की खबर घर वालो को लगी वो तुरंत गोराबाजार थाने पहुचे और शिकायत की,परन्तु हद तो तब हो गई जब बिना ज़ाच पड़ताल किए गोराबाजार थाने वालो ने घरवालों को यह कह कर की बच्ची को महज़ छोटी सी चोट आई है,थाने से हॉस्पिटल भेज दिया गया,इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना हिंदूवादी संगठनों को दे दी,खबर लगते ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गोराबाजार थाने में नारेबाजी करते हुए पुलिस पर मामले को दबाने जैसे संगीन आरोप लगाए,इस घटना ने गोराबाजार थाने की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है,वही बच्ची के घरवालों का कहना था कि बच्ची के साथ बलात्कार भी हुआ है।इस पर थानाप्रभारी का कहना है कि ज़ाच की जा रही है,MLC रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो पाएगी,बच्ची के घर वालो ने पुलिस पर आरोप लगाए की बच्ची को पहले एल्गिन हॉस्पिटल भेजना था पर पुलिस ने मामले को दबाने के चक्कर मे बच्ची को एल्गिन हॉस्पिटल ना भेजकर बच्ची को विक्टोरिया भेजा। विक्टोरिया हॉस्पिटल के बाहर हंगामा बढ़ता देख बच्ची को महिला पुलिस के दुवारा एल्गिन ज़ाच के लिए भिजवाया गया।
Tags
jabalpur