भटेरा रोड पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - भटेरा रोड पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को जिला प्रशासन द्वारा आज हटा दिया गया है .इस कार्यवाही से पूर्व मंदिर में स्थापित मूर्ति को विधिवत पूजा के बाद सम्मान के साथ हटाया गया और उसके बाद जेसीबी मशीन से अवैध रूप से बनाए गए मंदिर को सडक से हटा दिया गया है. भटेरा रोड पर बनाया गया अवैध मंदिर आवागमन मे भारी परेशानी पैदा कर रहा था और इसके कारण दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की जान भी चली गई थी. अवैध रूप से संचालित इस मंदिर के संचालक एवं पुजारी मुन्ना बर्वे द्वारा इस मंदिर में अवैध रूप से गाय पाली जा रही थी और अवैध रूप से गांजे का व्यवसाय भी किया जा रहा था मुन्ना बर्वे के विरुद्ध गांजा बेचने के मामले में थाने में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं भटेरा रोड पर अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल. बालाघाट एसडीएम श्री के सी बोपचे. डिप्टी कलेक्टर श्री रविंद्र परमार. सुश्री निकिता मंडलोई , श्री रोहित बम्होरे, तहसीलदार श्री राम बाबू देवांगन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दिनेश वाघमारे, नगरपालिका का हमला एवं पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे.।
Tags
dhar-nimad