नर्मदा अंचल विद्यापीठ को सीएसआर मद से बस प्रदत्त | Narmada anchal vidyapith ko csr se bus

नर्मदा अंचल विद्यापीठ को सीएसआर मद से बस प्रदत्त

आदिवासी क्षेत्र के गरीब छात्रों हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नर्मदा अंचल विद्यापीठ को सीएसआर मद से बस प्रदत्त

जबलपुर (नदीम मोहम्मद) - एमईसीएल द्वारा जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव द्वारा संचालित नर्मदांचल विद्यापीठ को अपनी सीएसआर मद से स्कूल बस प्रदान की गई बस का लोकार्पण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री पराग अभ्यंकर प्रांत संघचालक, श्री प्रशांत सिंह जी, प्रांत प्रचारक श्री प्रवीण गुप्तजी ,एमईसीएल के स्वतंत्र निदेशक सीए अखिलेश जैन, जनजाति कल्याण केंद्र के अध्यक्ष डॉ प्रदीप दुबे द्वारा केशव कुटी में हरी झंडी दिखाकर किया गया ।

प्रदीप दुबे ने बताया कि जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में आदिवासी क्षेत्र में गरीब निवासरत वनवासी वंचित गरीब वर्ग को शिक्षा के लिए विद्यालय छात्रावास स्वास्थ्य शिविर चिकित्सा के लिए परामर्श केंद्र का संचालन तथा वर्ष में एक बार व्रहद चिकित्सा सेवा का आयोजन किया जाता है केंद्र में जैविक कृषि द्वारा फ्लोउद्यान सब्जी उत्पादन पशुपालन जैविक खाद,वर्मी कॉम्पोस्ट, वर्मी कीटनाशक वाचनालय महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के तहत कैरियर गाइडेंस ड्राइंग स्कूल दोना पत्तल प्रशिक्षण एवं केंद्र के आसपास के 25 गांव को गोद सर्वांगीण विकास के लिए गोद लेकर कार्य किया जा रहा है।बच्चों की शिक्षा के लिए आवागमन में सुविधा के लिए एमईसील के स्वतंत्र निदेशक अखिलेश जैन के प्रयास से एक 25 सीटर बस कल्याण केंद्र को भेंट की गई हैं जिसके के लिए केंद्र के द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर विभाग प्रचारक राघवेंद्र जी, योगेंद्र सिंह,डॉ गोविंद प्रसाद मिश्र, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, कृष्ण बिलैया,नितिन तिवारी,अमित राजपूत, सतीश चौबे, रंजीत पटेल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post