रोटरी क्लब ‘मेन’ को डिस्ट्रीक्ट के सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेशनल क्लब अवार्ड’’ से नवाजा गया | Rotary club man ko district ke sarvashreshth inspresnal club award

रोटरी क्लब ‘मेन’ को डिस्ट्रीक्ट के सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेशनल क्लब अवार्ड’’ से नवाजा गया

फिजियोथैरापिस्ट सेंटर के संचालन पर भी किया सम्मानित

रोटरी क्लब ‘मेन’ को डिस्ट्रीक्ट के सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेशनल क्लब अवार्ड’’ से नवाजा गया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रोटरी इंटरेनशनल की डिस्ट्रीक्ट 3040 की अवार्ड सेरेमनी का आयोजन मप्र के रतलाम शहर में हुआ। जिसमें डिस्ट्रीक्ट के 95 क्लबों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। सम्मान की इस श्रृंखला में विगत 46 वर्षों से झाबुआ में संचालित रोटरी क्लब ‘मेन’ को रोटरी डिस्ट्रीक्ट के 3 सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड में से एक सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेषनल क्लब अवार्ड’’ प्रदान किया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन (यादव) ने यह सम्मान डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. गुश्ताद अंकलेसरिया से प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. जामिल हुसैन एवं रो. अभय तांतेड़़, आगामी मंडलाध्यक्ष रो. जीएस नारंग के साथ झाबुआ से रोटरी डिस्ट्रीक्ट के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रो. यशवंत भंडारी एवं डिस्ट्रीक्ट सचिव रो. उमंग सक्सेना भी विषेष रूप से उपस्थित थे।

इंस्प्रेशनल क्लब अवार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रीक्ट सेकेट्री उमंग सक्सेना ने बताया कि यह अवार्ड रोटरी डिस्ट्रीक्ट के समस्त क्लबों में से प्रेरणास्प्रद सहयोग देने के लिए निरंतर सक्रिय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक क्लब को प्रदान किया जाता है। ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ क्लब के इतिहास में यह अवार्ड प्रथम बार प्राप्त हुआ है। साथ ही क्लब द्वारा झाबुआ में फिजियोथैरॉपी सेंटर प्रारंभ करने पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. अंकलेसरिया ने प्रसंषा व्यक्त करते हुए इस हेतु भी अवार्ड देकर सम्मानित किया।

निरंतर सक्रिय है रोटरी क्लब ‘मेन’

अवार्ड सेरेमनी के अवसर पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. धीरेन्द्र दत्ता से चर्चा करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी ने गर्वनर को अवगत करवाया कि पिछले 46 वर्षों से हमारा क्लब निरंतर सेवा कार्यों में सक्रिय है तथा क्लब द्वारा कई बड़े प्रकल्प पूरी सफलता के साथ पूर्ण किए गए है। आपने बताया कि वर्तमान में रोटरी क्लब ‘मेन’ के पास अपने स्वयं का एक रोटरी सदन (सभा भवन) है तथा क्लब द्वारा वर्तमान में फिजियोथैरापी सेंटर एवं एंबुलेंस सेवा के रूप में स्थायी प्रकल्प चल रहे है। जिससे झाबुआ शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को न्यूतनम दर में इन सेवाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।

दी गई शुभकामनाएं

रोटरी क्लब ‘मेन’ को डिस्ट्रीक्ट का सबसे महत्वपूर्ण सर्वश्रेष्ठ ‘‘इंस्प्रेषनल क्लब अवार्ड’’ एवं फिजियोथैरापी सेंटर प्रारंभ करने पर अवार्ड प्राप्त होने पर रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी, सचिव मनोज अरोरा, वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, दिनेश सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, प्रमोद भंडारी, डॉ. आईएस तोमर, विजय पांडे, मनीष व्यास, जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती अर्चना राठौर, शारदा सिक्का, मनोज पाठक, कार्तिक नीमा, अर्पित संघवी, यशिल शाह, नवागत रोटेरियन जेपी व्होरे, श्रीमती आशा त्रिवेदी, श्रीमती पद्मजा सक्सेना, रोटरेक्ट क्लब सभापति नीरजसिंह राठौर, अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, सचिव दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, इनरव्हील क्लब ‘मेन’ संस्थापक ज्योति रांका, अध्यक्ष श्रीमती रेखा राठौर, इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति अध्यक्ष शीतल जादौन, सचिव रितू सोड़ानी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post