कार और बाइक की टक्कर में तहसीलदार सहित बाइक चालक गंभीर
अमरवाड़ा/सुरलाखापा (अमर गीर) - लगभग 4:30 बजे के आसपास सुरलाखापा बाईपास के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें विदिशा तहसीलदार की गाड़ी से एक बाइक टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार पीटी बांगडे़ किसी काम से गए सौसर से रिटर्न हो रहे थे। तभी अचानक बाईपास पर बाइक सामने आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में तहसीलदार की गाड़ी एमपी 04ck7550 सड़क से नीचे खेत पर जा कूदी वही आसपास के लोगों ने गंभीर तहसीलदार को गाड़ी से निकाला और प्राइवेट वाहन से छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया। वही बाइक चालक उदय प्रजापति को स्वास्थ्य केंद्र सुरलाखापा मैं ले जाया गया। तब तक पुलिस भी वहां पर पहुंच चुकी थी पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि एक दूसरे के बचाने के चक्कर में यह भीषण हादसा हो गया।
Tags
chhindwada