राजेश चौहान को बनाया पीजी कॉलेज झाबुआ इकाई का अध्यक्ष | Rajesh chouhan ko banaya pg college jhabua

राजेश चौहान को बनाया पीजी कॉलेज झाबुआ इकाई का अध्यक्ष

राजेश चौहान को बनाया पीजी कॉलेज झाबुआ इकाई का अध्यक्ष

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बैठक स्थानीय राजगढ़ नाका स्थित गार्डन में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से पीजी कॉलेज झाबुआ की इकाई के अध्यक्ष पद पर राजेष चौहान का मनोनयन किया गया। 

बैठक में अतिथि के रूप में अभाविप के प्रांत जनजाति सह-प्रमुख मानसिंह बारिया एवं जिला संयोजक कापसिंह भूरिया उपस्थित थे। प्रांत जनजाति प्रमुख श्री बारिया की सहमति से जिला संयोजक श्री भूरिया ने पीजी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष पद की घोषणा की। जिसमें राजेष चौहान को कॉलेज का परिषद् का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में संगठन से जुड़े विजय मावी, अर्जुन, कलमसिंह, अजमेर, किलेष, दीपक, प्रकाष, राकेष, रोहित, प्रमोद, महेष, सुरेष, अकलेष, रादेष, कमलेष, शैतान, कालू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post