अवैध शराब जप्त कर कारोबार के खिलाफ की कारवाही | Awedh sharab japt kr karobar ke ke khilaf ki karyavahi

अवैध शराब जप्त कर कारोबार के खिलाफ की कारवाही

अवैध शराब जप्त कर कारोबार के खिलाफ की कारवाही

पेटलावद (मनीष कुमट) - आबकारी विभाग पेटलावद ने ग्राम ठिकरिया में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। दल ने कुल आठ पेटी अवैध मदिरा जब्त कर प्रकरण जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम ठिकरिया के दुर्गम इलाके में दबिश दी गई। पहाड़ी पर स्थित एक खेत में बने कमरे से भूसे के ढेर के नीचे पानी की हौज जैसी संरचना में ये पेटियां छुपाकर रखी गई थीं। ऊपर से फर्श से ढंककर भूसे का ढेर बना रखा था। कार्रवाई करने वाले दल में आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा, आबकारी आरक्षक कुंवरसिंह डावर, धनसिंह डामर साथ थे। आरोपी मौके से फरार हो गया। भूसे के नीचे हौज में छिपा रखी थी अवैध शराब।

Post a Comment

Previous Post Next Post