प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियो को लेकर आतिशबाजी कर मिठाईयां वितरित कर मनाया जश्न | Pradesh sarkar ki ek saal ki uplabdhiyo ko lekar aatishbaji kr mithaiya

प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियो को लेकर आतिशबाजी कर मिठाईयां वितरित कर मनाया जश्न

प्रदेश में प्रगति और खुशहाली का संदेश लेकर आई कांग्रेस सरकार - जिलाध्यक्ष पटेल

प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियो को लेकर आतिशबाजी कर मिठाईयां वितरित कर मनाया जश्न

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र सरकार की एक साल की उपलब्धियो, जनहितेषी योजनाओ का सफल क्रियांवयन तथा वचन-पत्र अनुसार एक के बाद एक पुरे वादे निभाने को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दोरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्धारा जमकर नारेबाजी भी की। वहि सरकार की एक साल के सफलतम कार्यकाल को लेकर कार्यकर्ताओ एवं आमजनो को मिठाईयां भी वितरित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियो को लेकर आतिशबाजी कर मिठाईयां वितरित कर मनाया जश्न

केंद्र सरकार की गलत नितियो के कारण देश मे भयानक मंदी का दौर

जश्न कार्यक्रम के दोरान जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार की उपलब्धियो के प्रचार-प्रसार को लेकर एक बडी एलएडी स्की्रन टीवी लगाकर पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ द्धारा प्रस्तुत किए जाने वाले विजन डाक्युमंेट का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमे पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्धारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक वर्ष के सफलतम कार्यक्रम की सराहना की। वही उन्होने प्रदेश सरकार द्धारा जनहितेषी योजनाओ का सफल क्रियांवयन की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा  कि मप्र मे जबसे कांग्रेस की सरकार आई जब से मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व पिछले एक साल में ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी एवं नितिगत फेसले लिए गए है। प्रदेश में प्रगति और खुशहाली का संदेश लेकर कांग्रेस सरकार आई है। प्रदेश की आमजनता सहित गरिब वर्ग लाभांवित हो रहे है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेत्रत्व मे सरकार प्रदेश के चांहुमुखी विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर क्रत संकल्पित है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेत्रत्व मे प्रदेश सरकार एक के बाद एक वादे पुरे करने मे लगी हुवी है। पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने कहा कि कंेद्र सरकार की गलत नितियो से वर्तमान मे देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है। देश मे बढ़ती बेरोजगारी ओर महंगाई से कोहराम मचा हुआ है। प्रदेश सरकार एक के बाद एक पुरे वादे निभाते जा रही है। कार्यक्रम मे कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठोर ने मुख्यमंत्री का वाचन किया गया। इस दोरान सरकार के एक साल के सफलतम कार्यकाल को लेकर जिला कागे्रस कार्यालय पर आर्कषक रोशनी भी की गई। कार्यक्रम बाद स्वलपहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल थेपडिया, राजेंद्र टवली, सुरेश सारडा, केलाश भाई सरपंच, सानी मकरानी, धनराज थेपडिया, भुरसिंह डावर, हाजी सिराज पठान, जहिर मुगल, जगदिश पप्पु पटेल, राहुल परिहार, खुर्शिद दिवान, राजु बामनियां, चितल पंवार, अनुप सोमानी, सुरेंद्र चोहान, आशिक मंसुरी, अंकित माहेश्वरी, विक्की  डुडवे सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post