पुलिस भी मित्र होती है - भदौरिया | Police bhi mitr hoti hai

पुलिस भी मित्र होती है - भदौरिया 

पुलिस भी मित्र होती है - भदौरिया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुलिस का काम कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना तो होता है लेकिन पुलिस भी मित्र होती है आप कभी भी किसी परेशानी के लिए पुलिस को फोन कर सकते हैं हो सकता हो पुलिस बुरी भी हो लेकिन उसका मित्रता वाला व्यवहार भी होता है महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब सभी बहुत सख्त कानून  बन रहे  है साथ ही उनकी शिकायत दर्ज करने के लिए डायरेक्ट नम्बर भी है जहाँ वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है साथ ही आप सभी मेरा नंबर भी  लिख लीजिए और कभी भी कोई परेशानी हो तो आप मुझे मोबाइल पर खबर कर सकते हैं  यह बात धामनोद थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह भदोरिया ने इनरव्हील क्लब धामनोद द्वारा शासकीय महाविद्यालय में आयोजित महिलाए आत्मरक्षा कैसे करें उसमें जागरूकता एवं उससे बचाओ विषय पर अपनी बात रखते हुए कही उन्होंने महिला संबंधित मदद हेतू सारे नम्बर भी दिए।इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास पटेल प्राचार्य टी एम खान थाने की महिला उपनिरीक्षक हिना कनेश फुलकुंवर सिसोदिया भी उपस्तिथ थी। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत इनरव्हील क्लब अध्यक्ष नीतू छाबड़ा सहित अन्य सदस्यों ने किया साथ ही क्लब के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।इस अवसर पर उपस्तिथ महिला उपनिरीक्षक हिना कनेश ने बैठी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब कानून काफी कड़ा हो गया है लेकिन सबको समझना  पड़ेगा ।उन्होंने महिलायों ओर लड़कियों को  आत्मरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि में हम कई चीजों का उपयोग भी कर सकते हैं जैसे हमारे पास पिन होती है पेन होता है उसका उपयोग कर सकते है कई बार इमरजेंसी में उसका उपयोग भी किया जा सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि तुरंत ही पुलिस को भी खबर करना चाहिए इस अवसर पर  उपस्थित अन्य महिला उपनिरीक्षक ने कहा कि आजकल ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से कम की  बच्चियां नादानी में कई गलत कदम उठा लेती है आप सब पढ़े लिखे समझदार हैं कॉलेज के हैं आप उन्हें जागरूक कीजिए कि वह कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे बाद में परेशानी ही। प्राचार्य टीएम खान ने क्लब द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इनर व्हील क्लब का आभार माना। इस अवसर पर क्लब की सचिव सीमा मिश्रा जो की पैरालीगल वारेंटियर भी है ने विधिक साक्षरता शिविर के बारे में जागरूक किया कि किस तरह उनकी मदद ले सकते हैं और उनके माध्यम से समस्याओं को सुनकर हल कर सकते हैं एवं कोर्ट तक भी जा सकते हैं साथ ही महिला सुरक्षा आदि बातों के बारे में बताया।अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक नेहा गोयल एवं मनीष छाबडा ने किया आभार निशा पाटीदार ने माना ।इस अवसर पर पार्षद नीतू राठौड़ पुष्पा विश्वकर्मा कॉलेज की डा सोलंकी सहित स्टाफ एव छात्राएं उपस्तिथ थी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News