पीथमपुर थाना ही नहीं सुरक्षित, नगर की सुरक्षा कौन करेगा, थाने से टैंकर ले गए चोर
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नई सुरक्षित नहीं रहा। नगर की सुरक्षा कैसे करेंगे। टैंकर के मालिक राजेश चौधरी ने बतलाया की पानी का टैंकर थाने पर रात करीब रविवार की रात 9:00 बजे पानी खाली करने के लिए ड्राइवर खड़ा कर चला गया था। सोमवार को सुबह 8:00 बजे थाने पर पहुंचा। लेकिन टैक्टर टैक्टर नहीं मिला। आसपास तलाश किया टैंकर नहीं मिला कल सोमवार करीब रात 7:00 बजे पीथमपुर थाने पर रिपोर्ट पुलिस ने लिखी।
टैंकर का अभी तक पता नहीं चल सका है। राजेश चौधरी से मोबाइल पर पर चर्चा की उन्होंने बताया कल से टैंकर ढूंढ रहा हूं ।
पीथमपुर थाने से ही टैंकर ट्रैक्टर सहित गायब होना पुलिस की मुस्तैदी बयां करती है। जब थाने पर ही सामान सुरक्षित नहीं तो.नगर की सुरक्षा क्या करेंगे। थाने से ट्रैक्टर से टैंकर चोरी होना पुलिस की लापरवाही उजागर करता है। पुलिस का खौफ कितना है इस घटना से प्रतीत होता है।
Tags
dhar-nimad