पात्रता पर्चीयों का भौतिक सत्यापन में जिले के बने नंबर वन | Patrata parchiyo ka bhotik satyapan main jile ke bane no 1

पात्रता पर्चीयों का भौतिक सत्यापन में जिले के बने नंबर वन

पात्रता पर्चीयों का भौतिक सत्यापन में जिले के बने नंबर वन

राणापुर (ललित बंधवार) - शासन के निर्देश अनुसार नगर परिषद राणापुर में खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के मार्गदर्शन में एम राशन मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पात्रता पर्चीयों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन का कार्य जनपद पंचायत एवं नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी जालुसिंह वसुनिया दल द्वारा वार्ड क्र. 14 एवं 15 के 177 परिवारों का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। जो जिले में पहले नंबर पर कार्य पूर्ण करने वाले दल प्रभारी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post