अकेली उम्रदराज महिला को बेहोशी की दवाई सूंघाकर कर लूट होना भविष्य में बड़ी अनहोनी का संकेत | Akeli umrdaraj mahila ko behoshi ki davai sunghakar loot hona bhavishya main badi

अकेली उम्रदराज महिला को बेहोशी की दवाई सूंघाकर कर लूट होना भविष्य में बड़ी अनहोनी का संकेत

सी.सी.टी.वी. फ़ुटेज से पकड़ा जा सकता है अपराधी

अकेली उम्रदराज महिला को बेहोशी की दवाई सूंघाकर कर लूट होना भविष्य में बड़ी अनहोनी का संकेत

झाबुआ (मनीष कुमट) - तीन दिन पूर्व झाबुआ एक उम्र दराज महिला को अकेले दुकान पर देख समान के बहाने एक अनजान युवक ने बातो बातो मे बेहोशी की दवाई सुघा कर सोने की चेन ओर अंगूठी ले कर रफफ़ू चक्कर हो गया जो सी. सी. टी. वी. फ़ुटेज में दिखाई भी दिया पुलिस द्वारा एफ. आई. आर. लिख कर खोज बीन शुरू कर दी गई हैं परंतु बड़ा सवाल ये है कि अगर बेहोशी की दवाई ले कर घूम रहा ये युवक अकेला है या इसके साथ पूरी गेंग है? ओर इस गेंग ने झाबुआ जिले मे ये पहली वारदात की है अगर इसे जल्द नहीं पकड़ा गया तो आगे बहुत बड़ी घटना भी हो सकती पुलिस कप्तान को इस मामले को गंभीरता से ले कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये ताकि हमारा झाबुआ सुरक्षित रहे अभी ये उम्रदराज लोगो पर नजर रख कर लूट को अंजाम देने मे सफल हो गये आगे अब गेंद पुलिस प्रशासन के पाले में है अब पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली केसी होगी?  झाबुआ का जनमानस सुरक्षित है या नहीं पुलिस प्रशासन ही बतायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post