परिषद नहीं ध्यान दे रही तो लोग मीडिया से लगा रहे गुहार | Parishad nhi dhyan de rhi to log media se laga rhe guhar

परिषद नहीं ध्यान दे रही तो लोग मीडिया से लगा रहे गुहार

परिषद नहीं ध्यान दे रही तो लोग मीडिया से लगा रहे गुहार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - अंकल यह गड्ढे की न्यूज़ लगा दो परिषद के जिम्मेदार तो ध्यान देते नहीं यहां रोज गड्ढे में पानी भर जाता है तथा कई मोटरसाइकिल चालक प्रतिदिन यहां पर गिरते हैं यह कहना था नगर के व्यापारी सावन जैन का जिन्होंने महेश्वर रोड पर हो रहे गड्ढे को भरने के लिए परेशान होकर परिषद के बजाय अब मीडिया कर्मियों से गुहार लगाई गौरतलब है कि महेश्ववर चौराहा जो कि ओंकारेश्वर महेश्वर जैसी नामी पर्यटक नगरी जाने का प्रमुख मार्ग है   जैसे ही इस मार्ग पर मुड़ते है वंहा एक  बड़ा गड्ढा हो गया है उस गड्ढे में पानी भरने से प्रतिदिन दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चालक गिरते पड़ते रहते हैं लोगों ने परिषद के जिम्मेदारों को कई बार इस संबंध में अवगत भी कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अंततः अब व्यापारी और रहवासी मीडिया से परिषद की बंद आंख खोलने के लिए गुहार लगा रहे हैं गौरतलब है कि ऊपर उपरोक्त महेश्वर चौराहा पूर्व में भी सदैव उपेक्षा का शिकार रहा है कई बार पर्यटक यहां पर महेश्वर जाने के लिए रास्ता पूछते हुए भटक जाते हैं जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराने के बाद भी आज तक महेश्वर जाने के लिए चिन्हित बोर्ड तक परिषद के द्वारा नही  लगाया गया कहीं न कहीं  यह लापरवाही नगर के जवाबदारो का मुंह चिढ़ा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post