जिपं सीईओ शर्मा द्वारा अनियमितता एवं लापरवाही पाए जाने पर की कार्रवाई | JP ceo sharma dwara aniymitta evam laparvahi paye jane pr ki karyavahi

जिपं सीईओ शर्मा द्वारा अनियमितता एवं लापरवाही पाए जाने पर की कार्रवाई

जिपं सीईओ शर्मा द्वारा अनियमितता एवं लापरवाही पाए जाने पर की कार्रवाई

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप शर्मा द्वारा जनपद पंचायत रामा की समीक्षा बैठक 27 दिसंबर को की गई। समीक्षा बैठक मे श्रीमती लीला मावी ग्राम पंचायत सचिव दौलतपुरा द्वारा प्रधानमंत्री आवास में वर्ष 2016-17 एवं 2018-19 के आवास लक्ष्य अनुसार आज दिनांक तक पूर्ण नही किए गए एवं वित्तीय वर्ष में दिए गए आवास लक्ष्य अनुसार आज दिनांक तक पूर्ण नही किए। ब्लॉक समन्वयक पीएमजी आवास द्वारा पूर्ण करवाने हेतु समय-समय पर निर्देष देने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं करने पर इनको मप्र पंचायत (सेवा एवं भर्ती नियम) 2011 में निहित प्रावधानां के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रामा किया गया है। इनको नियमानुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता ही होगी। गा्राम पंचायत दोलतपुरा का प्रभार अतिरिक्त रूप से मनीष ढाकिया ग्राम पंचायत सचिव धमोई को सौपा गया है।

राजेन्द्र गोयल ग्राम पंचायत सचिव बोचका निलंबित

इसी प्रकार समीक्षा बैठक में ही राजेन्द्र गोयल ग्राम पंचायत सचिव बोचका शासकीय बैठक में अनुपस्थित रहते है एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में भी अनुस्थित रहने और मुख्यालय पर निवास भी नहीं करने से पंचायत के समस्त योजनाओ के कार्य प्रभावित हो रहे है। राजेन्द्र गोयल द्वारा शासकीय बैठको में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप इन्हें भी मप्र पंचायत (सेवा एवं भर्ती नियम) 2011 में निहित प्रावधानो के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रामा किया गया है। गोयल को नियमानुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता ही होगी। ग्राम पंचायत बोचका का प्रभार अतिरिक्त रूप से भारतसिंह राठौर ग्राम पंचायत सचिव छापरी रणवास को सौपा गया है।

अजय गणावा ग्राम पंचायत सचिव डोकरवानी को कारण बताओ सूचना पत्र

समीक्षा बैठक में अजय गणावा ग्राम पंचायत सचिव डोकरवानी अनुपस्थित रहे एवं प्रधानमंत्री आवास में वर्ष 2016-2017 एवं 2018-19 के आवास लक्ष्य अनुसार आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किए गए एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिए गए आवास लक्ष्य अनुसार पूर्ण नही करवाएं जा रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा/ब्लाक समन्वयक पीएमजी आवास द्वारा आवास पूर्ण करवाने हेतु समय-समय पर निर्देश देने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं किए। गणावा प्रायः षासकीय बैठक में भी अनुपस्थित रहते है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा कार्य में लापरवाही उदासीनता बरती जा रही है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण नहीं किए जा रहे है। इस संबंध में अजय गणावा अपना प्रति उत्तर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष 28 दिसंबर 2019 को उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। आपका उत्तर समाधानकारक न होने की स्थिति में संबंधित विरूद्व निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

प्रेमसिंह बिलवाल ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र

समीक्षा बैठक में प्रेमसिंह बिलवाल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अम्बा माछलिया प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत षौचालय निर्माण में रूचि नहीं ली जा रही है एवं विगत वर्ष में आवास अपूर्ण है एवं मनरेगा योजना में आज दिनांक तक में मात्र 0 लेबर कार्यरत है जबकि ग्राम पंचायत में 74 निर्माण कार्य प्रगतिरत है। ग्राम पंचायत की प्रगति संतोषप्रद नही है जिससे शासन की महात्वपूर्ण योजना प्रभावित हो रही है। प्रेमसिंह बिलवाल को निर्देषित किया गया है कि ग्राम पंचायत मे समस्त योजना की प्रगति 15 दिवस में लाकर अपना कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत करे। यदि प्रगति संतोषप्रद नहीं होने पर आपको सेवा से पृथक किया जावेगा।

झीतरा भूरा ग्राम पंचायत सचिव आम्बा माछलिया को कारण बताओ सूचना पत्र

समीक्षा बैठक में झीतरा भूरा ग्राम पंचायत सचिव आम्बा माछलिया अनुपस्थित रहे एवं इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास में वर्ष 2016-2017 एवं 2018-19 के आवास लक्ष्य अनुसार आज दिनांक तक पूर्ण नही किए गए एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिए गए आवास लक्ष्य अनुसार पूर्ण नही करवाएं जा रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा/ब्लाक समन्वयक पीएमजी आवास द्वारा आवास पूर्ण करवाने हेतु समय-समय पर निर्देश देने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं किए। झतीरा भूरा प्रायः षासकीय बैठक में भी अनुपस्थित रहते है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि कार्य में लापरवाही उदासीनता बरती जा रही है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य अनुसार कार्य पूर्ण नही किए जा रहे है। इस संबंध में झीतरा भूरा अपना प्रति-उत्तर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष दिनांक 28 दिसंबर को उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। उत्तर समाधानकारक न होन की स्थिति में निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post