नपा ने विजय दिवस पर शहीद के परिजनों का किया सम्मान | Np ne vijay divas pr shahid ke parijano ka kiya samman

नपा ने विजय दिवस पर शहीद के परिजनों का किया सम्मान

शहीदों के कार्यक्रम में नही पहुचे नपा के आला जनप्रति निधी

नपा ने विजय दिवस पर शहीद के परिजनों का किया सम्मान

आमला (रोहित दुबे) - राष्ट्रीय विजय दिवस पर नपा द्वारा नेहरू पार्क में पहुचकर शहीद स्मारक पर श्रधांजलि अर्पित कर नपा स्कूल परिसर में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।जानकारी के मूताबिक आज नगरपालिका के समस्त स्टाफ द्वारा लगभग 2 बजे नपा कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर नेहरू पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पहुचकर शहीदों को श्रधांजलि देकर पुष्प अर्पित किए गए ।जिसमे मुख्य नपा अधिकारी एच आर खाड़े,नायब तहसीलदार सहित पार्षद राकेश धामोड़े व समस्त स्टाफ मौजूद था।जिसके बाद अन्य पार्क में स्थित नपा स्कूल परिसर में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरआत की गई ।जिसमें मुख्यमंत्री का संदेश वाचन पार्षद राकेश धामोड़े द्वारा किया गया ।जिसके बाद शहीदो के परिजनों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया ।मंच पर राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों ने देश हेतु समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया दी गई ।कार्यक्रम के समापन पर स्कूली छात्र छात्राओं को नपा अधिकारीयो द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।इस  कार्यक्रम में ब्लाक के सभी विभागों के अधिकारियों सहित,पुलिस विभाग,राजस्व विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व विभागीय स्टाफ मौजूद था।

नपा ने विजय दिवस पर शहीद के परिजनों का किया सम्मान

शहीदो के कार्यक्रम से आला जनप्रतिधिगण रहे नदारद

शहीदों के विजय दिवस पर श्रधांजलि व सांस्कृतिक कार्यक्रमो से नपा के जनप्रतिनिधिगण आज नदारद रहे ।नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिधिगण कार्यक्रमो में नही पहुचे।जिसके कारण मुख्यमंत्री का संदेश वाचन पार्षद राकेश धामोड़े से करवाया गया ।बताया जाता है कि शहीदों के विजय दिवस हेतु आमंत्रण पत्र  भी दिए गए थे जिसके बाद भी नपा जनप्रतिनिधिगण नही पहुचे ।जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post