निशुल्क होम्योपैथी शिविर कल आजाद नगर मे आयोजित | Nishulk homeopathic shivir kal ajad nagar main ayojit

निशुल्क होम्योपैथी शिविर कल आजाद नगर मे आयोजित

आजाद नगर (अल्केश शाह) - नगर मे शुक्रवार को गायत्री परिवार द्वारा होम्योपैथी शिविर गायत्री मंदिर परिशर मे  लगाया जायेगा। शिविर मे दाहोद के होम्योपैथी चिकित्सक ड़ा नरेंद्र बसेर, ड़ा विनीत कायथ ओर उनके टीम द्वारा निशुल्क शुगर व बी पी की जांच की जाएगी एवं शासकीय चिकित्सक ड़ा गोरव नागर भी सेवा देगें ।गायत्री परिवार भाबरा ने इस शिविर मे सर्वधर्म के लोगों से अपील की हे की अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ लेवें । समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post