बोरदेही रेलवे अंडरब्रिज के आर सी सी सड़क में भ्रष्टाचार | Bordehi railway under bridge ke rcc sadak main bhrastachar

बोरदेही रेलवे अंडरब्रिज के आर सी सी सड़क में भ्रष्टाचार

सी सी में मिट्टी व स्टोन क्रेशर की राख का उपयोग

बोरदेही रेलवे अंडरब्रिज के आर सी सी सड़क में भ्रष्टाचार

आमला (रोहित दुबे) - रेल्वे के बोरदेही अंडरब्रिज की सी सी सड़क निर्माण में भारी धांधली बरतने का मामला प्रकाश में आया है करोड़ो की लागत के अंडर ब्रिज के भीतर से दोनों ओर बनाई जा रही आर सी सी सड़क में रेत की जगह लोकल भस्वा मिट्टी व स्टोन क्रेशर की राख मिश्रण कर सी सी का निर्माण किया जा रहा है ।बोरदेही के नागरिको ने बताया आर सी सी में लोहे की सरिया भी स्टीमेट के हिसाब से न बांधकर कंट्रक्शन एजेंसी अपने मनमुताबिक बांधकर सी सी का क्रांक्रीट डाल रही है ।वही मोके पर रेलवे मण्डल आमला के कोई अधिकारी भी मौजूद नही है।निर्माण कार्य भगवान भरोसे चल रहा है ।इसके अलावा सी सी निर्माण स्थल पर अर्थवर्क कार्य भी नियमानुसार नही किया गया है सिर्फ गिट्टी बिछाकर सीसी सड़क निर्माण की जा रही है ।जबकी सड़क स्थल पर अर्थवर्क सी आर एम क्युरिंग का कार्य किया जाना चाहिए था ।निर्माण किये अंडर ब्रिज की वालो में भी हनीकुम्भ निकल आये है ।जिससे निर्माण पर सवाल उठ रहे है।वही भारी लागत से स्वीकृत सैकड़ो मीटर आर सी सी सड़क में गुणवत्ता का ध्यान नही रखकर आस पास के नालो की भस्वा मिट्टी रेत के नाम पर उपयोग की जा रही है और तो स्टोन क्रशर की राख भी धड़ल्ले से मिलाई जा रही है ।उलेखनीय होगा इस ब्रिज की आर सी सी के निर्माण का निरीक्षण व निगरानी कार्य रेलवे मण्डल जुनारदेव के सहायक इंजियरिंग अभियंता के अंतर्गत है लेकिन घटिया निर्माण व घटिया सामग्रियों की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रहे है जबकी पूर्व में भी इस विभाग के अंतर्गत होने वाले कार्यो में घटिया निर्माण व धांधलियों के मामले प्रकाश में आ चुके है ।जिससे प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार घटिया कार्य व घटिया सामग्रियों का बेधड़क उपयोग कर रहा है ।

बोरदेही रेलवे अंडरब्रिज के आर सी सी सड़क में भ्रष्टाचार

इनका कहना है 

निर्माण में अगर राख व मिट्टी भस्वा उपयोग की जा रही है तो में स्वयं जाकर जांच करूंगा। 

आर पी सिंग, सीनियर इंचार्ज आई तो डब्लू शाखा रेल्वे आमला

बोरदेही रेलवे अंडरब्रिज के आर सी सी सड़क में भ्रष्टाचार

Post a Comment

Previous Post Next Post