मेघनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झाड़ की टोड़ी निवासी व्यक्ति जसंवतसिंह घर से लापता | Meghnagar vikas khand ke antargat gram jhad ki todi nivasi vyakti

मेघनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झाड़ की टोड़ी निवासी व्यक्ति जसंवतसिंह घर से लापता

मेघनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झाड़ की टोड़ी निवासी व्यक्ति जसंवतसिंह घर से लापता

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम झाड़ की टोड़ी निवासी जसवंतसिंह पिता गोमत सिंह लबाना जो की आज सुबह 5 बजे रंभापुर बाजार का कह कर घर से निकले थे। घर वालों जब पता लगा की जसवंतसिंह दोपहर तक घर नही लोटे है तो घर वालों ने हर जगह जसवंत सिंह को तलाष किया लेकिन वह कही भी दिखाई नही दिये । परिजनों द्वारा रिष्तेदारों, पूरे गांव एंव हर दुकान-दुकान, चौराहो, एंव हर वह जगह जहॉं गुम व्यक्ति जाया करता था हर जगह अच्छी तरह पूछ परख की लेकिन जसवंत सिंह का कोई पता नही चल पाया। गुम व्यक्ति के न मिला पाने पर घर वालों द्वारा आखीर में हताश होकर ग्राम स्थित रंभापुर पुलीस चौकी में जसवंतसिंह के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई एंव पुलीस को जसवंतसिंह जब घर से निकला था तब उसने जो वस्त्र पहने थे वह उसका हुलिया फोटो के माध्यम से बताकर पुलीस से गुम व्यक्ति को तलाश करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post