नेशनल फिटनेस क्लब का हुआ शुभारंभ, विधायक कांतिलाल भूरिया ने फीता काटकर किया इनोग्रेशन | National fitness club ka hua shubharambh

नेशनल फिटनेस क्लब का हुआ शुभारंभ, विधायक कांतिलाल भूरिया ने फीता काटकर किया इनोग्रेशन

नेशनल फिटनेस क्लब का हुआ शुभारंभ, विधायक कांतिलाल भूरिया ने फीता काटकर किया इनोग्रेशन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के मध्य सरदार भगतसिंह मार्ग में नेषनल फिटनेस क्लब का शुभारंभ 28 दिसंबर, रविवार को दोपहर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया ने फीता काटकर किया। बाद सेंटर का निरीक्षण भी किया। क्लब के संचालक युवा तेहजीब शेख है। 

नेशनल फिटनेस क्लब का हुआ शुभारंभ, विधायक कांतिलाल भूरिया ने फीता काटकर किया इनोग्रेशन

तेहजीब शेख ने बताया कि फिटनेस क्लब में शहर का कोई भी लड़का-लड़की सहभागिता कर सकता है। सर्व सुविधायुक्त इस क्लब में आधुनिक मषीने लगाई गई है। जो को भी युवक-युवतियां या बालक-बालिकाएं अपना फेट लोस, वेट गेन, कॉडियो वर्क आउट, वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ वर्क आउट, पर्सनल ट्रेनर करना चाहते है, तो आ सकते है। समय सुबह 6 से 10 बजे एवं शाम 4 से रात 10 बजे तक रखा गया है। जीम में सहभागिता के लिए संचालक तेहजीब शेख से मोबाईल नंबर 97523-33644 पर संपर्क किया जा सकता है। शुभारंभ अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, वसीम सैयद, व्यापारीगण एवं गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post