नागरिकता शंशोधन कानून के समर्थन में सड़क पर सैलाब | Nagrikta Sanshodhan kanoon ke samrthan main sadak pr sailab

नागरिकता शंशोधन कानून के समर्थन में सड़क पर सैलाब

कई धार्मिक,राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने खुलकर किया समर्थन

शांति के क्षेत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन, प्रदर्शन स्थल पर चप्पे चप्पे पर पुलिस

शासन के जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन


छिन्दवाड़ा/सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - नागरिरिक्ता शंशोधन  कानून के समर्थन में कई धार्मिक, सामाजिक,राजनीतिक संगठन खुलकर सामने आए, विभिन्न संगठनों के साथ आम जन मोहगांव तिराहे पर जमा हुए व शांतिप्रिय क्षेत्र का परिचय देते हुए सभी संगठनों व आम जनता ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ स्थान पर ही महामहिम राज्यपाल के नाम स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर शांतिपूर्ण समापन किया, क्षेत्र के माहौल को ध्यान में रखते हुए प्रसासन भी कमर कस कर तैनात रहा, जगह जगह प्रसासन ने पुलिस फोर्स तैनात कीया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post