ग्रेनाइट के व्यापारी सुमित मोदी की कार दुर्घटना में मौत | Granite ke vyapari sumit modi ki car durghatna main mout

ग्रेनाइट के व्यापारी सुमित मोदी की कार दुर्घटना में मौत


अंजड (शकील मंसूरी) - अंजड के ग्रेनाईट का व्यापार करने वाले सुमित मोदी बिती देर रात अपने कुछ मजदूरों को छोडने उनके गांव जा रहै थे तभी रात सवा 11 बजे मंडवाडा गांव बहार तेज रफ्तार मारुती अर्टिगा कार रोड से दुर दो पलटी खाकर 200 फिट निचे उतर गई जिसके कारण मौके पर ही सुमित मोदी और ऐक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई कुछ मजदूरों के घायल होने कि भी खबर है जिनका बडवानी साई अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है। जैसे ही घटना की खबर मिली शहर में शोक की लहर छा गई अंजड़ के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके अंतिम यात्रा में शामिल होने को हेमंत भाई मोदी के निवास स्थान पर पहुंचे इस दुखद घटना से नगर के हर नागरिक शोक में डूब गये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post