गंभीर रोगियों को चिकित्सालयों तक पहुंचाने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती है 108 एंबुलेंस - जिला प्रभारी सुनिल गुप्ता
मदर टेरसा आश्रम के वृद्ध एवं दिव्यांजनों को बताएं 108 एंबुलेंस के फायदे
झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय एलआईसी कॉलोनी स्थित मदर टेरेसा आश्रम में 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी सुनिल गुप्ता एवं स्टॉफ ने पहुंचकर यहां निवासरत दिव्यांग एवं वृद्धजनों, जो अधिकांष गंभीर रोगो से ग्रसित होने से उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता किस तरह उपलब्ध हो सकती है एवं यह एंबुलेंस 24 घंटे रोगियों एवं घायलों को चिकित्सालयों एवं समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्रों तक लाने एवं ले जाने के लिए तत्पर रहती है, इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही इस दौरान जिला प्रभारी श्री गुप्ता एवं एंबुलेंस स्टॉफ की ओर से सभी को फल का भी वितरण किया गया। मदर टेरेसा आश्रम में 108 एंबुलेंस की जानकारी देने जिला प्रभारी श्री गुप्ता एवं स्टॉफ में एमपी सुरेश मेड़ा, पायलेट कान्हा, मेनटेनेंस इंचार्ज रविन्द्र कुषवाह आदि 108 एंबुलेंस वाहन लेकर ही पहुंचे। बाद वाहन के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा गंभीर रोगियों को समीपस्थ चिकित्सालयों या स्वास्थ्य केंद्रों पर लाने एवं ले जाने हेतु चौवीसो घंटे सेवा में रहती है। एक एंबुलेंस में एक ईएमटी एवं एक पायलेट सेवाएं देता है। जब भी कोई व्यक्ति 108 पर कॉल करता है तो उससे जानकारी लेने के बाद संबंधित एंबुलेंस के पायलेट को जानकारी मिलने पर तत्काल यह वाहन संबंधित स्थान पर पहुंचकर गंभीर रोगी या कई बार घटना-दुर्घटना में गंभीर घायलो को तुरंत उपचार मिल सके, इसलिए वहां पहुंचकर मरीज को चिकित्सालयों या स्वास्थ्य केंद्रों तक लाने का काम इसके माध्यम से किया जाता है। इस बीच एंबुलेंस में घटना या दुर्घटना में घायल मरीज या गंभीर मरीज के लिए फर्स्ट एड एवं प्राथमिक उपचार के रूप में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर आदि एंबुलेंस में भी रहता हे, ताकि उससे संबंधित को अस्पताल तक पहुंचाने से पूर्व कुछ राहत प्रदान की जा सके।
आप भी कॉल कर ले सकते है 108 का लाभ
इस दौरान जिला प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि आप वृद्ध एवं दिव्यांगजन भी, जिसमें अधिकांष गंभीर रोगों से ग्रसित होने पर यदि अधिक तबीयत बिगड़ने पर आपके आश्रम की सिस्टर्स या व्यवस्थापक के माध्यम से 108 पर समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने के लिए कॉल करते है, तो यह सुविधा आपको भी उपलब्ध होगी। उक्ताषय की जानकारी देने के बाद आश्रम में रह रहे सभीजनों को 108 स्टॉफ की ओर से फल का वितरण किया गया। साथ ही आश्रम की सिस्टर्स को आवष्यक किट (फर्स्ट-एड सामग्रीयां) भी प्रदान की गई।
Tags
jhabua