नगर परिषद मांडव में विजय दिवस मनाया | Nagar parishad mandav main vijay divas manaya

नगर परिषद मांडव में विजय दिवस मनाया


मांडू - 16 दिसंबर 1971 पाकिस्तान पर भारतीय सेना की विजय के उपलक्ष में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद मांडव में विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर नगर के भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया भूतपूर्व सैनिकों ने एक सैनिक के जीवन में आने वाली परेशानियों युद्धों का इतिहास और भारतीय शिवाजी की गाथा को लोगों को बताया इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक राधेश्याम चंदेश्वरी और भूपेंद्र सिसोदिया का सम्मान किया गया मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन सीएमओ नगर परिषद मांडव संजय कानूनगो ने किया इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष रविंद्र परिहार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जय राम कंवर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा यादव सोमनाथ तिवारी सुनील तिवारी कपिल पारीक राहुल सेन पार्षद गण परमानंद जी मुकेश पटेल नंदू वसुनिया संतोष सिंगारे पप्पू भवर हरिसिंह गावर रतन सिंगारे वीर सिंह पुनिया के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे संचालन कृष्णा यादव ने किया आभार परिषद के इंजीनियर श्री ठाकुर ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post