नगरपालिका की स्वच्छता प्रतियोगिता, प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय झाबुआ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान-2020 के तहत रेंकिंग के लिए शहर में स्वच्छता को लेकर विगत माह स्वच्छ स्कूलों, चिकित्सालयों एवं बाजारों के चयन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस हेतु एक टीम बनाई गई, जिसने स्कूलों, चिकित्सालयों और बाजारों का भ्रमण कर यह जाना है, कौन सी स्कूल, चिकित्सालय या बाजार स्वच्छ है, बाद उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
यह प्रतियोगिता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन में रखी गई। इसी क्रम में शहर के बाजारों में सबसे स्वच्छ झाबुआ की शान राजवाड़ा पाया गया। साथ ही मार्गाें में सुभाष मार्ग में स्वच्छता अच्छी पाए जाने पर नगरपालिका की ओर से इन मार्गों पर सफाई रखने के लिए व्यापारियों का नेतृत्व करने वाली संस्था सकल व्यापारी संघ को 24 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगरपालिका की ओर से यह प्रमाण-पत्र नपा सीएमओ एलएस डोडिया एवं स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी ने सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, अमित जैन, रविराजसिंह राठौर, हार्दिक अरोरा, डाॅ. विजय मेरावत, भव्य जैन आदि को प्रदान किया।
सहयोग हेतु धन्यवाद दिया
इस अवसर पर नपा सीएमओ श्री डोडिया ने व्यापारी संघ को शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में सहयोग हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही बताया कि स्वच्छ स्कूलों मंे कैथोलिक मिषन स्कूल हिन्दी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम तथा स्वच्छ चिकित्सालयों में जिला चिकित्सालय एवं वरदान हाॅस्पिटल पाए जाने पर इनके संचालकों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Tags
jhabua