हजरत नवगंज बाबा के उर्स पर अलसुबह तक चला कव्वाली का दौर | Hazrat navganj baba ke urs pr alsubha tak chala qawwaly ka dour

हजरत नवगंज बाबा के उर्स पर अलसुबह तक चला कव्वाली का दौर

हजरत नवगंज बाबा के उर्स पर अलसुबह तक चला कव्वाली का दौर

आजाद नगर (अल्केश शाह) - जिले के आजाद नगर स्थित हजरत नवगंज वली रेहमतुल्लाह अलेह एवं सेय्यद अहमद बाबा के उसँ मोके पर उर्स कमेटी व हुसेनी मस्जिद से नवगज बाबा के आस्तान पर चाँदर शरीफ समाज के श्रदालुओ द्वारा मुख्य मागँ से बस स्टेन्ड होते हुये मजार शरीफ पर पहुची। जहा आस्ताने पर चाँदर शरीफ पैश कर फातेहा के बाद लंगर का कायक्रम देर शाम तक चला । साथ ही कुआ चोक पर कव्वाली की महफील रखी गई । जहा उसमान बाबा सोनगिरी , असफाक बाबा कारंटा शरीफ , रसुल बाबा ,रजाक बाबा , इरफान बाबा की मोजुदगी मे फनकार कव्वाल उप्र जुनेद सूलतानी ने कलाम पैश करते हुये कहा की अली मोलाह अली मोलाह हुसेन वाले हथेली पर जान रखते हे । साथ ही सुलतानी ने दुसरा कलाम पैश करते हुये कहा की छोड सारी दुनिया को चल मदिने चलते हे ।  मुतुफा गुलामो की किस्मते बदलते हे । साथ ही  कलावती भुरिया को शेर सुनाते हुये कहा कि हमारे चोट पर चाहत से पटटी कोन बांधेगा बहने नही होगी तो राखी कोन बांधेगा । देश के मसहुर फनकार कव्वाल अजीम नाजा ने कलाम पैश करते हुये कहा कि मोहोम्मद सा कोई नही , साथ ही अजीम ने शेर पेश करते हुये कहा की खुद ही गिर जायेगा नफरत से गिराने वाला हे लहू मूझ से मोहोब्त घराने वाला तेरी पुरखो की अमानत हे ये जन्नत सा वतन मेरा जुता भी कराची नही जाने वाला साथ ही अजीन ने कहा कि तेज तलवार गिरना जाये कही , ऐ मेरे मजहब पर ऊगलीया ना ऊठा , तेरी सरकार ना गिर ना जाये कही जेसे शेर से जाहरिनो का दिल लुट लिया। 
हजरत नवगंज बाबा के उर्स पर अलसुबह तक चला कव्वाली का दौर

विधायक कलावती भुरिया ने अपनी तरफ से पाँच पाँच हजार रूपये का नजराना कव्वाल अजीम नांजा व जुनेद सुल्तानी को दिये । इंशा कि नमाज के बाद प्रारम्भ हुई कव्वाली का प्रोगाम सुबह तक चलता रहा ओर कव्वालो ने आखरी सलाम पढ कर खत्म कि  । सबेरे दरगाह शरीब पर कुल की फातिया शरीफ मे कव्वाली सलीम अलताफ नेमहफिल मे एक से एक कलाम पेश किये । जिससे श्रदालुओ ने कव्वालो को नजराने (पेसे) की बोछार लगा दि । क्षेत्रीय विधायक कलावती भुरिया , नारायण अरोडा , थाना प्रभारी केलाश बारिया , भुपेन्द चोहान , कपिल सोनी , राजेश जेयसवाल , सहित बोहरा समाज , हिन्दु समाजजन , सहित जोबट , खटटाली , नानपुर , आलीराजपुर , आमबुआ , बरझर , उदयगढ , रानापुर , झाबुआ , इन्दोर व दाहोद , छोटा उदयपुर सहित बडी संख्या मे उसँ मे भाग लेकर कव्वाली का लुप्ट ऊठाया । उस कमेटी की तरफ से इकबाल भाई मकरानी , गनी भाई मकरानी , इशाक भाई मकरानी व इनायत खान ने कलावती भुरिया , नारायण अरोडा व भुपेन्द चोहान का साल शिफल व गुल दस्ते से स्वागत किया । उसँ कमेटी के डाक्टर रियाज शेख , अमजद खान , आसीफ मकरानी , मुशीर शेख , लियाकत पठान , सलमाध बाबा व  सभी सदस्यो का सहित पुलीस विभाग का सराहनी सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post