अन्तेयस्टी राशि के लिए 5 माह से भटक रहा पीड़ित | Antyeshti rashi ke liye 5 mah se bhatak raha pidit

अन्तेयस्टी राशि के लिए 5 माह से भटक रहा पीड़ित

बामला ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की मनमानी से योजनाओं का नही मिल रहा पात्रों को लाभ

अन्तेयस्टी राशि के लिए 5 माह से भटक रहा पीड़ित

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ग्राम पंचायत बामला में रोजगार सहायक की मनमानी चरम पर है जिसके चलते गरीब लोगों व पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सही समय पर नही मिल पा रहा है और पीड़ित दर दर भटक रहे है ।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ पत्नी की मौत के बाद अन्त्येष्टि सहायता राशि के लिये पीड़ित 5 माह से भटक रहा है।जानकारी के मूताबिक बामला पंचायत निवासी पंचम ईरपाचे की पत्नी सरिता का देहांत 7 अगस्त 2019 को हुआ था ।जिसके बाद आज दिनांक तक पँचायत रोजगार के रोजगार सहायक संजय सोनी द्वारा आज दिनांक तक अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान नही की गई ।पीड़ित पंचम गरीब व्यक्ति है तथा ग्राम में ही मजदूरी कार्य कर अपना जीवन यापन करता है ।पीड़ित पंचम ने लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को प्रेषित की है जिसमे उल्लेख है कि पत्नी सरिता की मौत के बाद आर्थिक सहायता राशि 2 लाख हेतु भी सचिव ने कोई दस्तावेज नही लिए वही अन्त्येष्टि सहायता राशि 5 हजार भी आज तक नही मिली ।में पिछले 4 माह से सहायक सचिव के निवास ग्राम के चक्कर काट रहा हु ।नियमानुसार पत्नी का म्रत्यु प्रमाण पत्र भी दिया ।पीड़ित ने बताया राशि नही मिलने पर सी एम हेल्प लाइन में भी शिकायत की लेकिन मेरे अनुपस्थिति में सहायक सचिव ने घर से मेरे पुत्र से मोबाइल लेकर सी एम हेल्प लाइन बन्द करवा दी ।

,,,,,ग्राम पंचायत बन्द सिस्टम रिकार्ड सहायक सचिव ले गया घर,,,,

ग्राम पंचायत की शासकीय रिकार्ड व सामग्री सहायक सचिव अपने घर ग्राम इटावा ले गया ।पंचायत कार्यालय में अक्सर ताला लटका रहता है ग्रामीणों को कोई भी कार्य हो तो सचिव के घर जाना पड़ता है ।इसके अलावा कंप्यूटर सिस्टम व अन्य सामग्रियों को भी सहायक सचिव ने पास रखा हुआ है।ग्राम में इसी तरह मुंसी लाल यदुवंसी की मौत के बाद से लगभग 6 महीनों से उनकी पत्नी विधवा पेंशन ,राशन कार्ड के लिए सचिव के पास चक्कर लगा रही है ।वही पँचायत में ग्राम सुनारगोंदी में भी कई लोग राशन कार्ड ,परिवार आई डी ,के लिए परेशान है ।लेकिन उनके कार्य नही हो पा रहे है ।वही सरपंच श्रीमती बबली गोहे ने बताया वे पिछले 3 माह से जनपद कार्यालय ,जिला पंचायत को लिखित में सचिव पदस्थापना या प्रभारी सचिव की मांग के लिए आवेदन दे चुकी है लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक समस्या पर ध्यान नही दिया गया है ।

इनका कहना है 

इस मामले प्रभारी जनपद सी ई ओ मनीष शेंडे को काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post