नगर निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत की आंखों की जांच कर नेत्र शिविर का हुआ शुभारंभ
दमुआ (रफीक आलम) - जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला छिंदवाड़ा के सभी थानों में निरंतर समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जागते रहो ग्रुप, खून का रिश्ता ग्रुप के तत्वाधान में शिविर कर रहे हैं, देव जी नेत्रालय, तिलवारा घाट जबलपुर के विशेषज्ञों की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है। जिसमे मरीजो की निःशुल्क आंखों की जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा। मरीज को ऑपरेशन जबलपुर आवागमन, खाना-पीना, रुकना, गोली दवाई, चश्मा , लेंस समस्त सेवाएं निःशुल्क (फ्री) प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज आठवा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दमुआ थाना परिसर में हुआ, नगर निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत, सीएमओ, पुलिस कर्मी, अधिकारी, वन विभाग, स्थानीय नागरिकों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें आज शिविर में 230 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 13 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। इन मरीजो का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय,तिलवारा घाट जबलपुर ले जाया गया, तुकाराम दुर्गे,मोहन विश्वकर्मा कैलास रावत जी, आदि देवजी नेत्रालय जबलपुर से डॉ सरताज सिद्दकी जी, डॉ सहा कृष्णा, डॉ गणेश अपनी सेवा प्रदान करने पहुंचें।
Tags
chhindwada