नगर में पागल कुत्तों के आतंक से नागरिक परेशान
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह पागल कुत्तों के आतंक के कारण अचानक घायलों कि संख्या में इजाफा हुआ जिसमें से कुछ ज्यादा घायलों को बडवानी रैफर किया गया है कुल मिलाकर 11 बजे तक एक दर्जन से अधिक कुत्तों के काटने के पिडीत अंजड सिविल अस्पताल में पहुंचे हैं जहां पर डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों का उपचार करके अपने घर भिजवाया तथा जिनको ज्यादा चोट लगी उनको बड़वानी जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया अंजड़ नगर परिषद अध्यक्ष को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने परिषद के दरोगा अंबाराम कौशल विजय मेहरा तथा उनकी टीम ने तत्काल पागल कुत्तों को पकड़ने की मुहिम तेज कर दी शहर में पागल कुत्ते होने से दहशत का माहौल है।
Tags
badwani