मुस्लिम युवा संगठन ने डां प्रियंका रेड्डी के आरोपियो को फासी की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनो हैदराबाद में डा. प्रियंका रेड्डी के साथ हुए घिनोने बलात्कार और हत्या को लेकर मुस्लिम युवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ फासी की सजा को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधी नायब तहसीलदार सरिता गामड को सोपकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस दोरान संगठन के कार्यकर्ताओ ने कलेक्टोरेट कार्यालय पर आरोपी के खिलाफ फासी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर संगठन के सर्वश्री तसददुक चंदेरी, सिराज तंहा, साजिद मकरानी, सेफान कुरैशी, ईरफान निजामी, सजाऊ पठान, वसीम मेकेनिक, वसीम बरकाती, ईमरान मदनी, जावेद मकरानी, सकलेन कुरैशी, शाबाज कुरैशी, आरीफ निजामी, अमजद मकरानी, जुनेद, सलमान, जावेद सहित बडी संख्या मे मोजुद थे।
Tags
jhabua