स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एएनएम के द्वारा कराई जा रही विभिन्न गतिविधियां | Swasthy vibhag ke adhikari anm ke dwara karai ja rhi vibhinn

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एएनएम के द्वारा कराई जा रही विभिन्न गतिविधियां

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एएनएम के द्वारा कराई जा रही विभिन्न गतिविधियां

तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले के तिरला ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व चयनित उपस्वास्थ्य केंद्र व ग्रामो के  विद्यालयों में ग्राम की आगनवाडी सहग्रामआरोग्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ए एन एम के द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही है जिसमे मुख्य है रैली,माइकिंग,रंगोली ,   निबंध प्रतियोगिता, योग ,खेलकूद ,है।निरोगी काया अभियान कार्यक्रम के तहत योग प्रशिक्षक डॉ सुरेखा परिहार के द्वारा तिरला स्वास्थ्य केंद्र में सभी अधिकारी कर्मचारी व ओपीडी मरीजो को योग,आसान,प्राणायाम,व विभन्न शारीरिक गतिविधियां प्रतिदिन कराई जा रही है । तिरला के उपस्वास्थ्य केंद्र  खादान बुजुर्ग में डॉ पामेला जेम्स  एन सी डी स्क्रीनिंग    की गई सभी 30 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र  के हितग्राहियो की बी पी ,शुगर , हाइपर टेंशन, के मरीजो  की जांच की गई  निरोगी काया अभियान के अंतर्गत तिरला  ब्लॉक  की उपलब्धि 100 प्रतिशत है ।विकासखंड तिरला के नगर वासियो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु योग रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ए एन एम,आशा सहयोगी ,आशा कार्यकार्यता उपिस्थित थी।  निरोगी काया अभियान के सफल संचालन में मार्गदर्शक बी एम ओ डॉ अशोक कुमार पटेल (डी एच ओ धार) की मुख्य भूमिका रही ।निरोगी काया अभियान में डॉ पामेला जेम्स,डॉ राखी डेविड,डॉ रिंकू कायथ ,डॉ यामिनी दवे ,डॉ अभिनय सेंगर ,डॉ सुरेखा परिहार, बी पी एम अमर सिंह देवल ,बी ए एम लक्षमण शिवले   सेक्टर सुपर  वाइजर श्रवण मकवाना ,एल एच वही श्री मति रत्नप्रभा सिरसाठ वसमस्त मेडिकल स्टाफ की उपिस्थिति में गतिविधियां की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एएनएम के द्वारा कराई जा रही विभिन्न गतिविधियां

Post a Comment

Previous Post Next Post