मुक्तिधाम का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया | Mukti dham vidhivat tarike se bhumi pujan kiya

मुक्तिधाम का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया

मुक्तिधाम का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर में आज मुक्तिधाम का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया गया नगर पालिका अध्यक्ष संतोष शिखर चंद पाटनी ने विधिवत तरीके से भीम भूमि पूजन कर मुक्तिधाम को जल्दी से जल्दी बनवाने की बात कही।

मुक्तिधाम का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया

नगर अंजड़ में मुक्तिधाम का हुआ विधिवत पूजन विगत दिनों अंजड़ के समीप नर्मदा तट पर सरदार सरोवर का पानी आ जाने से अंतिम संस्कार के जो घाट थे वो डूब गए थे जिसके कारण क्षेत्र की जनता को अन्तिमसँस्कार करने में परेशानी आरही थी। जिसको को देखते हुए नगर परिषद अंजड़ के द्वारा नगर अंजड़ में मुक्तिधाम निर्माण हेतु कुछ समय पूर्व  सर्व समाज की बैठक परिषद में बुलाकर जगह को चिन्हित कर   भूमि समतली करण का कार्य किया जारहा था आज सुबह 11 बजे सर्व समाज की उपस्थिति में नगर परिषद अंजड़ की अद्यक्षा श्रीमती सन्तोष शेखर चन्द पाटनी , शेखर चन्द पाटनी  ,उपाद्यक्ष रणछोड़ जिराती, समस्त पार्षदों की उपस्थिति में विधिवत भूमि पूजन किया गया वर्तमान में दो  शेड शीघ्र ही बनाए जाएंगे जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू होजायेगा कुछ ही दिनों में  अंतिम संस्कार का  कार्य शुरू हो जाएगा पूरे मुक्तिधाम को पूर्ण बनाने के लिए शासन की ओर से एक करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गईहै एक आदर्श मुक्तिधाम बड़वानी जिले में शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा जिससे अंजड़ के और आसपास के गांवो के लोगों को आ रही दिक्कतों का समाधान होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post