हज आवेदन की तिथि 17 दिसंबर तक बढ़ाई गई
हज यात्रा का 2 लाख का कोटा बढ़ाए जाने से मुस्लिम जनों में हर्ष
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों को राहत देते हुए केंद्रीय हज कमेटी ने 17 दिसंबर तक फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाई है मध्य प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील एवं जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी अलीमुद्दीन सैयद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हज आवेदन के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से हज पर जाने वाले जा य रिनो को राहत देते हुए हज कमेटी एवं केंद्रीय हज कमेटी द्वारा हज पर जाने वाले का कोटा 2 लाख बढ़ा दिया गया है जो लोग चार-पांच वर्षों से हज पर जाने हेतु आवेदन कर रहे थे कोटा कम होने की वजह से वंचित रह जाते थे आज मुस्लिम समाज में हर्ष व्याप्त है कोटा बनने से जिले से जिन्होंने फॉर्म भरा उनका हज पर जाना लगभग तय माना जा रहा है आवेदन तिथि में बढ़ोतरी का मुख्य कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम आवेदन आए पिछले वर्ष 17000 के लगभग मध्य प्रदेश के हज पर जाने वाले हज यात्रियों ने फॉर्म भरे थे इस वर्ष 12000 फॉर्म ऑनलाइन भरे गए
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष केंद्रीय हज कमेटी हज के फार्म ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भरवा रही है आवेदकों को अपने वेध पासपोर्ट के साथ कवर हेड की बु क वाइट ब्रेक ग्राउंड का पासपोर्ट साइज फोटो ऑनलाइन आवेदन करते हुए साथ ले जाना होगा इसके अतिरिक्त बैंक पासबुक आधार नंबर पेन नंबर ब्लड ग्रुप व अन्य जानकारी देना होगी।
Tags
jhabua