मृतक के परिजनों ने लगाए डॉक्टर पुलिस पर आरोप
आमला (रोहित दुबे) -बीते दिनों ग्राम देवगांव में मारपीट से हुई मौत के मामले में आज मृतक सुखदेव गंगारे के परिजन आज पुलिस थाने पहुचे जहा उन्होंने पुलिस सहित अस्पताल के जिम्मेदार चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए।जानकारी के मूताबिक आज पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को बयांन हेतु थाने तलब किया गया ।क्योंकि पीड़ितों द्वारा सी एम हेल्प लाइन में दोनों विभागों द्वारा की गई लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमे आज पीड़ित पक्ष ने अपनी शिकायत जायज बताते हुए अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की उन्होंने बताया मृतक को बुरी हालत में दोनों पुत्रियां सहारा देकर थाने लाई थी लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर ओपचारिकता निभाई वही अस्पताल में भी मेडिकल में साधारण चोट बताई गई ।और तो ओर एफ आई आर तक दर्ज हुई नही जिसके बाद मारपीट करने वालो ने मृतक के घर जाकर पुनः गाली गलौच व धमकी दी लेकिन कोई कार्यवाही प्रशाशन ने नही की ।जिसके बाद पीड़ित की मौत हो गई ।
Tags
dhar-nimad