मासूम नोनिहलो को टीचर ने बेरहमी से पीटा
मासूम छात्रों से शिक्षक ने पिटाई के बाद लगवाई 100 उठक बैठके
आमला (रोहित दुबे) - शिक्षा विकासखण्ड के ग्राम मांडई में स्कूल में मासूम नोनिहलो से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मूताबिक मांडई के शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक सन्तोष झडवड़े द्वारा प्रायमरी की छात्रा दीपिका पिता गुणस्यांम यदुवंसी तथा कक्षा 5 वी के छात्र वीर स्याम पिता नरायन मगरदे को बेरहमी से पिटाई कर दी ।मासूम नोनिहलो का कसूर इतना ही था कि एक बालक श्याम लघुसन्का के लिए बाहर गया था आते ही टीचर द्वारा बालक के कपड़े उतरवाकर उससे उठक बैठक लगवाई गई ।व छात्रा दीपिका क्लास से बाहर थी ।शिक्षक झडवड़े द्वारा पहले दोनों छात्र छात्रा को चाटे मारे गए गए उसके बाद दोनों से 100 बार उठक बैठक लगवाई गई ।जिसके बाद दोनों नोनिहलो की हालत खराब हो गई ।दोनों मासूमो की चलने की नोबत नही रही ।स्कूल में हुई इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही सरपंच राजकुमार यदुवंसी को दी गई जिसके बाद वे स्कूल पहुचे और दोनों बच्चों से मिले और दोनों की बुरी हालत देखकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी गई ।जिसके बाद विभाग के द्वारा पंचनामा व जांच की कार्यवाही शुरू की गई ।वही ग्रामीणों ने जांच दल को बताया कि स्कूल के टीचर झडवड़े द्वारा पहले भी बच्चों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आ चुकी है ।उक्त टीचर स्कूल में भी बराबर आता नही और आता भी है तो बच्चों को बराबर पड्राता नही ।लेकिन बच्चों को बार बार बेहरमी से पीटना गलत है ।गौरतलब होगा कि उक्त घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।सरपंच ने बताया काफी बार विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई हल नही निकला।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है टीम भेजी गई है जांच करने दोषियों पर कार्यवाही करेंगे।
ए एस सोनोरिया, डी ई ओ बैतूल
Tags
dhar-nimad