मौसम आधारित फसल बीमा रथ को अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Mousam adharit fasal bima rath ko upper collector shri verma ne hari jhandi

मौसम आधारित फसल बीमा रथ को अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मौसम आधारित फसल बीमा रथ को अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्यप्रदेष शासन के निर्देषानुसार मौसम आधारित रबी फसल बीमा योजना प्रारम्भ कि गई। जिसके अंतर्गत मौसम आधारित फसल बीमा रथ आज अलीराजपुर में पहुचा। इस रथ को अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। यह रथ फसलों का बीमा का प्रचार प्रसार कर कृषकों को उद्यानिकी फसल के बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस योजना के तहत टमाटर ,बैगन ,फूलगोभी व पत्तागोभी का बीमा प्रीमियम 3076 रूपय प्रति हेक्टेयर ,हरी मटर का 1280 रूपय प्रति हेक्टेयर , लहसुन 2366 रूपये प्रति हेक्टेयर , धनिया 1280 रूपये प्रति हेक्टेयर , आम 2562 रूपये प्रति हेक्टेयर , अनार 6143 रूपये प्रति हेक्टेयर ,अंगूर 7313 रूपये प्रति हेक्टेयर, आलू 3938-2364 रूपये प्रति हेक्टेयर,प्याज 2366 रूपये प्रति हेक्टेयर रहेगा। समस्त प्रकार की प्रीमियम राषि कृषक द्वारा देयक रहेगी। बीमा करवाने की अंतिम तीथि 31 दिसम्बर 2019 रहेगी। यह बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए निकटम बैंक या उद्यानिकी विभाग में कृषक सम्पर्क करे। कृषक टोल फ्री नम्बर 1800 233 5018 पर भी सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि बहादुरसिंह चैहान, प्र.उ.वि.अधि कट्टीवाडा रविन्द्र निनामा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post